कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर भारत के लिए रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान | World's largest cargo aircraft leaves UK for India with three oxygen units

कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर भारत के लिए रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान

कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर भारत के लिए रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: May 7, 2021 5:28 pm IST

लंदन:  कोविड-19 महामारी से मुकाबले में भारत की मदद के ताजा प्रयास के तहत शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान ने उड़ान भरी। ब्रिटिश सरकार ने यह जानकारी दी।

Read More: 18+ वैक्सीनेशन…टीका सबके लिए! जब केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त टीका उपलब्ध ही नहीं करा रही है, तो फिर अभियान कैसे पूरा होगा?

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि हवाईअड्डे के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादी। एफसीडीओ ने ही इस आपूर्ति के लिए कोष प्रदान किया है। एफसीडीओ के अनुसार विमान के रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। भारतीय रेडक्रास की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा।

Read More: बल्दी बाई के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, पूर्व PM राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल

तीनों ऑक्सीजन जेनरेटर में से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर प्राणवायु का उत्पादन कर सकता है। विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करे।

Read More: सीएम बघेल ने की संक्रमण की स्थिति की समीक्षा, कहा- संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को दें दवा, शादी-अंत्येष्टि के लिए दिए ये निर्देश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers