इंदौर (मध्य प्रदेश), तीन जून (भाषा) पुलिस ने इंदौर में एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या के आरोप में 53 वर्षीय व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पत्नी को कुत्ते ने काट लिया था, जिसके कारण उसने आग-बबूला होकर यह आपराधिक कदम कथित तौर पर उठाया।
पढ़ें- वर्ल्ड साइकिल डे, साइकिलिंग का है जुनून, साइकिल पर …
द्वारकापुरी पुलिस थाने के उप निरीक्षक मनीष माहोर ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 429 के तहत गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र विश्वैया (53) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सुदामा नगर में रहने वाले विश्वैया ने एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते पर अपनी लाइसेंसी राइफल से बुधवार देर रात गोली दागी और गर्दन पर गोली लगने से कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पढ़ें- वर्ल्ड साइकिल डे, प्रमोद दुबे ने साइकिल चलाकर लोगों…
माहोर ने बताया, ‘वारदात का सबब पूछे जाने पर विश्वैया ने दावा किया कि कुत्ते ने उसकी पत्नी को काट लिया था और यह जानवर उसके इलाके के अन्य लोगों को भी काटकर घायल कर चुका था।’ उन्होंने बताया कि विश्वैया की लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है और कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पढ़ें- लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम.. नीति आय…
उप निरीक्षक ने बताया, ‘हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। अगर कुत्ते ने विश्वैया की पत्नी को वाकई काटा होगा, तो हम उसके मालिक के खिलाफ भी उचित कानूनी कदम उठाएंगे।’
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
8 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
14 hours ago