महिला ने पति पर लगाया प्रायवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, शादी के बीस साल बाद भी नहीं सुधरे संबंध | Woman accuses husband of putting iron rod in private part Relationship not improved even after twenty years of marriage

महिला ने पति पर लगाया प्रायवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, शादी के बीस साल बाद भी नहीं सुधरे संबंध

महिला ने पति पर लगाया प्रायवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, शादी के बीस साल बाद भी नहीं सुधरे संबंध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 22, 2021 8:05 pm IST

कौशांबी (उप्र) 22 फरवरी (भाषा) कौशांबी में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और निजी अंग में लोहे की छड़ ड़ालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More: गांव में नहीं है मुक्तिधाम, हरी फसल काटकर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जांच में लोहे की छड़ डालने संबंधी आरोप सही नहीं पाए गए हैं।

पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘ यह पति पत्नी के आपसी झगड़े का मामला है, जांच में लोहे की छड़ डालने की बात सामने नहीं आयी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । दोनों की शादी को करीब बीस साल हो गये है ।’’

Read More: अभिभाषण पर विपक्ष की तीर! बजट सत्र में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है?

पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, जेठ व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा अन्य आरोपों पर मामला दर्ज कर लिया है।