वॉल्फस्बर्ग का खिलाड़ी विलियम कोरोना वायरस से संक्रमित | Wolfsburg player William Corona infected with virus

वॉल्फस्बर्ग का खिलाड़ी विलियम कोरोना वायरस से संक्रमित

वॉल्फस्बर्ग का खिलाड़ी विलियम कोरोना वायरस से संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 15, 2020 12:02 pm IST

वॉल्फस्बर्ग, 15 दिसंबर (एपी) जर्मनी के फुटबॉल क्लब वॉल्फस्बर्ग ने कहा कि राइट बैक विलियम को कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया है और वह बुधवार को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

वॉल्फस्बर्ग ने कहा कि ब्राजील के 25 वर्षीय खिलाड़ी में रविवार से ही लक्षण दिख रहे थे और उन्होंने क्लब से परीक्षण करवाने के लिये कहा। वह अभी घर पर पृथकवास पर है और शनिवार को स्टुटगार्ट के खिलाफ मैच तथा अगले सप्ताह जर्मन कप के मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

वॉल्फस्बर्ग ने कहा कि विलियम का लक्षण दिखने के बाद क्लब के किसी भी सदस्य या खिलाड़ी के साथ करीबी संपर्क नहीं रहा।

एपी पंत आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers