खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना के हकदार हैं हम: मिसबाह उल हक | We deserve criticism after poor performance: Misbah-ul-Haq

खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना के हकदार हैं हम: मिसबाह उल हक

खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना के हकदार हैं हम: मिसबाह उल हक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 7, 2021 11:51 am IST

कराची, सात जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को लगता है कि हाल में समाप्त हुई टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-2 से हारने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- राजिम पुन्नी मेला में इस बार नहीं होगा शासकीय आयोजन, मेला पर रोक नहीं

मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था।

मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन के लिये हम आलोचना किये जाने के हकदार हैं। जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है। ’’

मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था।

Read More: छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक है राजिम : CM भूपेश बघेल, सुविधा विकसित करने नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे पास श्रृंखला में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया। ’’