जेल में शतरंज खेलते कैदियों का वीडियो वायरल होने का मामला, डिप्टी जेलर को नोटिस, वॉर्डन सस्पेंड | Warden suspended in case video of inmates playing chess in jail goes viral

जेल में शतरंज खेलते कैदियों का वीडियो वायरल होने का मामला, डिप्टी जेलर को नोटिस, वॉर्डन सस्पेंड

जेल में शतरंज खेलते कैदियों का वीडियो वायरल होने का मामला, डिप्टी जेलर को नोटिस, वॉर्डन सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 8:00 am IST

नोएडा, 23 मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद कैदियों के शतरंज खेलने का वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने जेल वॉर्डन राजवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पढ़ें- पीएससी की गड़बड़ियों को लेकर परीक्षार्थियों और कोचि…

वहीं,वीडियो बनाने के समय ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर प्रदीप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जेल अधीक्षक मुकुंद ने मंगलवार को बताया कि जिन तीन वीडियो को कुछ दिन पूर्व वायरल किया गया है, उन्हें वर्ष 2019 में रिकॉर्ड किया गया था।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर सड़क हादसे पर जताया द…

उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदी पूर्व में विभिन्न तरह के गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त थे लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

पढ़ें- चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए जेब कर रहे खाली…

बता दें कि हाल ही में नमकीन के पैकेट में भरकर जेल में लाई जा रही चरस की भारी मात्रा पकड़ी गई थी। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर अपनी मनमानी करने वाले लोगों पर उन्होंने अंकुश लगाया है, इसी वजह से जेल प्रशासन को बदनाम करने के लिए पुराने वीडियो में छेड़छाड़ कर मौजूदा समय में वायरल किया गया।

 

 
Flowers