विनीत अग्रवाल ने एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला | Vineet Agarwal takes over as Assocham Chairman

विनीत अग्रवाल ने एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला

विनीत अग्रवाल ने एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: December 21, 2020 10:43 am IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है।

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया है।

रीन्यू पावर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा एसोचैम के नये वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे।

अग्रवाल ने अमेरिका के कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बाद की अवधि चुनौतियों और अवसरों से भरी होंगी। मैं उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिये सभी पक्षों… उद्योग, सरकार, शिक्षाविदों, नागरिक समाज और एसोचैम कर्मचारियों…के साथ मिलकर काम करूंगा।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers