तमिलनाडु में राम मंदिर निर्माण के लिये धन जुटाने को व्यापक संपर्क अभियान चलाएगी विहिप | VHP to launch massive link campaign to raise funds for construction of Ram Mandir in Tamil Nadu

तमिलनाडु में राम मंदिर निर्माण के लिये धन जुटाने को व्यापक संपर्क अभियान चलाएगी विहिप

तमिलनाडु में राम मंदिर निर्माण के लिये धन जुटाने को व्यापक संपर्क अभियान चलाएगी विहिप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 12:24 pm IST

कोयंबटूर, 28 दिसंबर (भाषा) अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने देश भर में 15 जनवरी से व्यापक संपर्क कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। परिषद के एक शीर्ष पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विहिप के महासचिव मिलिंद परांदे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मकर संक्रांति पर शुरू हो रहे कार्यक्रम के जरिये परिषद भक्तों को जानकारी देने और उनसे दान लेने के लिये चार लाख गावों में 11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगी जिससे वे भी राम मंदिर निर्माण में हिस्सा ले सकें।

उन्होंने कहा कि विहिप ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुरोध पर भक्तों से दान संग्रह के काम की जिम्मेदारी ली है और इसमें करीब एक लाख स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे।

मंदिर के निर्माण की अनुमानित लागत करोड़ों में होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह भगवान राम के प्रति करोड़ों हिंदुओं की भक्ति का ही नहीं बल्कि हिंदू गौरव का भी प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय पारदर्शिता कायम रखने के लिये स्वयंसेवकों के पास 10,100 और 1000 रुपये के कूपन के साथ ही रसीद पुस्तिका भी उपलब्ध होगी जो लोगों को मंदिर के नाम के दुरुपयोग से रोकेगी।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कार्यक्रम के दौरान 10 हजार गांवों में 50 लाख परिवारों से संपर्क किया जाएगा और 5000 शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में करीब 90 हजार स्वयंसेवक जाएंगे।

परांदे नेकहा कि मंदिर 360 फुट लंबा, 235 फुट चौड़ा और 161 फुट की ऊंचाई वाला होगा जिसमें तीन मंजिलें और पांच शिखर होंगे। उनके मुताबिक इसे ढाई से तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।

हिंदू समाज के बाहर के लोगों से संपर्क किये जाने के बारे में पूछे जाने पर परांदे ने कहा कि न्यास किसी भी श्रद्धालु से दान का स्वागत करेगा।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers