उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की | Uttarakhand Glacier Disaster: JPVL Closes Vishnuprayag Hydro Electric Project

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: February 8, 2021 11:14 am IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर उसने एहतियात के तौर पर अपनी विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना को बंद कर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार बाढ़ की चेतावनी के बाद बिजली संयंत्र को बंद कर दिया।

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को एक ग्लेशियर टूट गया था, जिससे धौली गंगा नदी में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई और इसके किनारों पर रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। इस दुर्घटना में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

जेपीवीएल की 400 मेगावाट क्षमता वाली विष्णु्प्रयाग जल विद्युत परियोजना अलकनंदा नदी के बैराज पर स्थित है।

कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट संचालक के रूप में वह इस त्रासद घटना से दुखी है और इस आपदा से उसके संयंत्र में कामकाज भी प्रभावित हुआ है।

जेपीवीएल ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं का विश्लेषण कर रहे हैं और परियोजना को पूर्व स्थिति में लाने में लगने वाले समय का आकलन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि परियोजना कुछ दिनों में सफाई पूरी होने और सभी पहलुओं की जांच के बाद फिर शुरू हो जाएगी।’’

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)