कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल से रिप्ले के स्तर में हो सकता है सुधार : गुप्ता | Use of artificial intelligence may improve replay levels: Gupta

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल से रिप्ले के स्तर में हो सकता है सुधार : गुप्ता

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल से रिप्ले के स्तर में हो सकता है सुधार : गुप्ता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: April 5, 2021 7:43 am IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल ( भाषा ) स्टार और डिजनी इंडिया के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता का कहना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) के इस्तेमाल से आने वाले समय में रिप्ले के स्तर में सुधार होगा और अंपायरों के लिये निर्णय लेना आसान हो जायेगा ।

गुप्ता ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगले 12 महीने में आप देखेंगे कि रिप्ले और उनके आधार पर लिये जाने वाले निर्णय के स्तर में सुधार होगा । बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से फैसले सटीक आने लगेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके लिये तकनीक में निवेश जारी रखने और कैमरों की गुणवत्ता का स्तर बेहतर रखने की जरूरत है ।’’

आईपीएल, भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों और आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार स्टार के पास है । फिलहाल क्रिकेट प्रसारण के लिये 24 से 28 सामान्य कैमरो और पांच से छह सुपर ‘स्लो मोशन’ कैमरों का इस्तेमाल होता है ।

स्टार की रिसर्च और डेवलपमेंट टीम कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग की संभावना तलाश रही है जिसमें सामान्य कैमरों को ‘स्लो मो’ में बदला जा सकेगा ।

गुप्ता ने यह भी कहा कि यूएई में दर्शकों के बिना हुआ पिछला आईपीएल उनके लिये सबक की तरह रहा और उन्होंने समझा कि आपदा में अवसर कैसे बनाया जा सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खाली स्टेडियम में कैमरे कहीं भी लगाये जा सकते हैं । इससे कवरेज में काफी बदलाव आ सकता है और अच्छे शॉटस लिये जा सकते हैं । इससे टीवी दर्शकों को देखने में अच्छा लगेगा ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers