केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पद से इस्तीफा दिया | Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank resigns from the post

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पद से इस्तीफा दिया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पद से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 7, 2021/9:09 am IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार के अपने पद इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

निशंक 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे । ठीक होने के बाद उन्हें दोबारा जून में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) में भर्ती होना पड़ा था ।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने साल 2019 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था । उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब आज शाम छह बजे मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार होने वाला है ।

शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

महाराष्ट्र के अकोला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले धोत्रे संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे थे।

भाषा दीपक दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)