IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए नटराजन पर शार्दुल का पलड़ा भारी, टीम में ले सकता है उमेश की जगह | Umesh yadav out of series, Shardul thakur could play Sydney Test

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए नटराजन पर शार्दुल का पलड़ा भारी, टीम में ले सकता है उमेश की जगह

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए नटराजन पर शार्दुल का पलड़ा भारी, टीम में ले सकता है उमेश की जगह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: December 31, 2020 6:13 am IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन चोटिल उमेश यादव की जगह पर टी नटराजन की जगह शारदुल ठाकुर को उतार सकता है ।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद विद्या मितानों ने खत्म किया हड़ताल, पिछले 65 दिनों से लगातार जारी था प्रदर्शन

सूत्रों के अनुसार मांसपेशी की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश चौथा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिये घर लौटेंगे ।

तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा ।

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि उसने तमिलनाडु के लिये मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है । वहीं शारदुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता आया है ।’’

Read More News:  उत्तर भारत में शीत लहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड, कई क्षेत्रों में छाया घना कोहरा

सूत्र ने कहा ,‘‘ शारदुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा । वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकता है ।’’

मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे ।

शारदुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिये हैं । उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाये हैं । सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिये खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं ।

Read More News:अकालग्रस्त होगी धरती, भूकंप से मचेगी तबाही, धरती से टकराएगा धूमकेतु, जानिए 2021 को लेकर क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

उमेश बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे ।

 
Flowers