भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच आज UPSC परीक्षा आयोजित होगी। UPSC परीक्षा की कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए BCLL की कुल सौ बसों का संचालन किया जाएगा।
पढ़ें- नेशनल डिफेंस और नेवल एकेडमी की परीक्षा आज, दो पालियों में आयोजित होंगे एग्जाम
वहीं अभ्यर्थियों को असुविधा ना हो इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर इस प्रकार से हैं। 0755-2540772 और 0755-2790906 पर जानकारी मिलेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
पढ़ें- कालाबाजारी आपदा पर भारी…कैसे बंद होगा संकट काल मे…
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच कल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) देश भर के विभिन्न शहरों में एनडीए भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। परीक्षा में मैथ्स और जनरल एबिलिटी के प्रश्न होंगे। 5 घंटे की परीक्षा में मैथ्स से 300 अंक और जनरल एबिलिटी से 600 अंकों के प्रश्न आएंगे। दोनों सेक्शन ढाई ढाई घंटे के होंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
पढ़ें- राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी से एक और मरीज की मौत, अब…
परीक्षा केंद्र जानें से पहले ध्यान रखें ये बातें
– OMR शीट (आंसरशीट) भरने के लिए काला बॉल प्वाइंट पेन अपने साथ जरूर लाएं।
– अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर लाएं। इसके साथ फोटो आईडी कार्ड लाना न भूलें।
– अगर फोटो स्पष्ट नहीं है या फिर एडमिट कार्ड पर नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाएं।
– परीक्षा केंद्र कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– सभी परीक्षार्थी अपने साथ मास्क जरूर लाएं। बिना मास्क पहने एंट्री नहीं जाएगी। अपने साथ छोटी सैनिटाइजर की शीशी भी ला सकते हैं। परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
12 hours ago