आईलीग क्वालीफायर्स से पहले दो फुटबॉलर कोरोना से संक्रमित, तैयारियों को लगा झटका | Two footballers from Bhawanipur FC infected with Quad-19 before ILeague qualifiers

आईलीग क्वालीफायर्स से पहले दो फुटबॉलर कोरोना से संक्रमित, तैयारियों को लगा झटका

आईलीग क्वालीफायर्स से पहले दो फुटबॉलर कोरोना से संक्रमित, तैयारियों को लगा झटका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: September 20, 2020 12:47 pm IST

कोलकाता, भवानीपुर फुटबॉल क्लब की आगामी आईलीग क्वालीफायर्स की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि रविवार को उसके दो खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया।

Read More News: योगी सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में 3.60 लाख युवाओं को दी नौकरी, कैबिनेट मंत्री सुनील भराला ने दी जानकारी 

क्लब के कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने बताया कि शिविर के दौरान सभी 40 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाया गया जिसमें गोलकीपर आकाश मंडल और मिडफील्डर सुदीप्तो मलाकर को पॉजीटिव पाया गया है।

Read More News: OBC आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, कहा- लोगों को गुमराह कर रही सरकार 

चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। उन्हें घर पर पृथकवास पर रखा गया है। चार दिन के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा। ’’ टीम लंबे विश्राम के बाद पिछले लगभग एक महीने से अभ्यास कर रही है।

Read More News: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र पाबदियां बहाल की, खफा हुए दुनिया के अन्य देश 

उन्होंने कहा, ‘‘शिविर प्रभावित नहीं होगा। शिविर में मौजूद 40 खिलाड़ियों में से केवल दो को पॉजीटिव पाया गया है। हमारी तैयारियां अच्छी चल रही है। हम क्वालीफिकेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारियां कर रहे हैं। सभी टीमें मजबूत हैं। ’’

Read More News:  सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की की शादी का कार्ड, लिखा है- कैश गिफ्ट के आधार पर मिलेगा ज्यादा खाना! 

 
Flowers