जम्मू में वायुसेना अड्डे पर 2 विस्फोट में ड्रोन्स का इस्तेमाल! राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से जाना हाल | Two blasts at Air Force base in Jammu: Rajnath Singh speaks to Deputy Chief of Air Force

जम्मू में वायुसेना अड्डे पर 2 विस्फोट में ड्रोन्स का इस्तेमाल! राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से जाना हाल

जम्मू में वायुसेना अड्डे पर 2 विस्फोट में ड्रोन्स का इस्तेमाल! राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से जाना हाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: June 27, 2021 5:53 am IST

नई दिल्ली, 27 जून (भाषा) भारतीय वायुसेना इस बात की जांच कर रही है कि रविवार को जम्मू में उसके अड्डे पर हुए कम तीव्रता वाले दो विस्फोट आतंकवादी हमला तो नहीं थे। रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से विस्फोटों के संबंध में बात की।

पढ़ें- रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाना खाया, टिप में…

उन्होंने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी हवाईअड्डे पर विस्फोटकों को गिराने के लिए ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी छानबीन कर रहे हैं। इस हवाईअड्डे में वायुसेना की विभिन्न संपत्तियां हैं।

पढ़ें- सहायक अध्यापक के 6696 पदों पर चयन की सूची जारी.. 30…

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के ‘कम तीव्रता वाले दो विस्फोट’ होने की सूचना मिली। इनमें से एक विस्फोट ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ। वायु सेना ने कहा, ‘किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।’’

पढ़ें- जम्मू एयरपोर्ट में 5 मिनट के अंतराल में 2 बड़े ब्ला…

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।’’

पढ़ें- नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि…

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में आतंकवादी नेटवर्कों की संभावित संलिप्तता समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में अवगत कराया गया है। वायुसेना प्रमुख शनिवार से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

 

 
Flowers