पुणे, छह जुलाई (भाषा) मराठी फिल्म एवं टीवी कला निर्देशक राजू साप्ते आत्महत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे की पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वाकड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विवेक मुगालिकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान चंदन ठाकरे और नरेन्द्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें पकड़ने के लिये पांच-पांच कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस के अनुसार ”अंबट गोड” और ”मान्या द वंडर बॉय” जैसी फिल्मों के कला निर्देशक रहे साप्ते ने कथित रूप से तीन जुलाई को पिंपरी चिंचवड में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने कहा था कि आत्महत्या से पहले साप्ते ने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कुछ लोग उन्हें तंग कर रहे हैं। इससे पहले, मंगलवार को ही राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने विधानसभा को बताया कि वह साप्ते आत्महत्या मामले में बुधवार को शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, ”मैंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये कल एसीएस (गृह), डीजीपी और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
14 hours agoAadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
17 hours agoPM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर…
18 hours agoBudget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
19 hours ago