कोलकाता: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को उनके संगठन पर आरोप लगाने के बजाए खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह से भाजपा ने राज्य में 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। ओवैसी यहां मौलाना अब्बासुद्दीन सिद्दिकी से मिलने आए थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के इन दावों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी ‘‘भाजपा की बी-टीम’’ है और भगवा दल के विरोधी वोट में सेंध लगाएगी।
Read More: Covid 19 vaccine के लिए Co-WIN ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस
ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राजनीतिक दल हैं, हम अपनी उपस्थिति साबित करेंगे और चुनाव लड़ेंगे (पश्चिम बंगाल में)।’’ ओवैसी ने कहा, ‘‘… भारत की सियासत का मैं लैला हूं और मेरे मजनू बहुत हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ बाद में एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि यह अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेगी।
एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि फुरफुरा शरीफ के ‘पीरजादा’ सिद्दिकी का उन्हें समर्थन हासिल है। बंगाल के हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ विख्यात दरगाह है। बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग की जीत में एआईएमआईएम द्वारा सहयोग करने के तृणमूल के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में उनकी पार्टी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की और महागठबंधन ने नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजग ने छह सीटें जीतीं।
ममता बनर्जी अनाप-शनाप बातें कर रही हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए। जिन लोगों ने ममता बनर्जी के बुरे वक्त में साथ दिया था आज वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
ओवैसी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के पक्ष में क्या रहा। पार्टी को विश्लेषण करना चाहिए कि उसके सदस्य क्यों छोड़ रहे हैं…।’’
ममता बनर्जी अनाप-शनाप बातें कर रही हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए। जिन लोगों ने ममता बनर्जी के बुरे वक्त में साथ दिया था आज वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं: असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM को टीएमसी द्वारा भाजपा की B टीम कहने पर बोलते हुए pic.twitter.com/qPld7BzxX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago