शबरी जलकुंड में डूबने से दो नाबालिग समेत तीन की मौत, एक युवक को पुलिस और गोताखोरों ने बचाया | Three youths killed in drowning in Jalkund in ChitrakootThree boys drown in Chitrakoot water tank

शबरी जलकुंड में डूबने से दो नाबालिग समेत तीन की मौत, एक युवक को पुलिस और गोताखोरों ने बचाया

शबरी जलकुंड में डूबने से दो नाबालिग समेत तीन की मौत, एक युवक को पुलिस और गोताखोरों ने बचाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 18, 2021 10:03 am IST

चित्रकूट (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) चित्रकूट जिले के एक जलकुंड में नहाते समय डूबने से रविवार को तीन लड़कों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को बचा लिया गया।

read more: मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा योगी दोबारा सीएम बने तो छोड़ दूंगा UP , ओवैसी पर भी साधा निशाना

चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि मारकुंडी थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित शबरी जलकुंड में नहाते समय जिले के अतर्रा कस्बे के चार युवक डूब गए, जिनमें से पीयूष (22), मोहित (17) और साहिल (17) की मौत हो गयी है, जबकि आकाश (24) को पुलिस और गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया है।

read more: मिसाल : बेटा मोदी सरकार में बना मंत्री, मां-बाप दूसरे के खेतों में आज भी करते हैं मजदूरी

उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और मारकुंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 
Flowers