नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में शुक्रवार की सुबह एक परिवार के तीन सदस्यों को एक जलते हुए मकान से बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 55 मिनट पर घर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘अमित सुधाकर (56), उसकी पत्नी शालिनी (48) और मां सुधा (87) तीसरी मंजिल की बालकनी में फंसी हुई थीं, जो लोहे की ग्रिल से बंद थी।’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल से शुरू हुई और तीसरी मंजिल तक फैल गई।
पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से लोगों को बचा लिया गया।
भाषा कृष्ण मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)