सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत, 14 अन्य घायल | Three people, including two women, killed, 14 others injured in road accident

सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: February 17, 2021 9:48 am IST

बीकानेर (राजस्थान), 17 फरवरी (भाषा) गंगानगर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक जीप और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि अनूपगढ़-सूरतगढ़ राजमार्ग पर 23 जीबी के पास क्रूजर जीप और एक कार की भिड़ंत में कार सवार चार साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गयी। हादसे में जीप सवार एक महिला की भी मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को गंगानगर रेफर किया गया है।

कार सवार कोमलप्रीत कौर (24) और उसकी चार वर्षीय बेटी हरलीन कौर (4) तथ जीप में सवार राजाबाई ऊर्फ रज्जो (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

भाषा सं कुंज अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)