दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे तीन और किसानों की मौत, हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में भी लगातार जारी है आंदोलन | Three of farmers demonstrating against agricultural laws killed

दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे तीन और किसानों की मौत, हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में भी लगातार जारी है आंदोलन

दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे तीन और किसानों की मौत, हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में भी लगातार जारी है आंदोलन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 4:50 pm IST

सोनीपत/जींद: तीन जनवरी (भाषा) केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों में से तीन लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर जमे किसानों में से टिकरी बॉर्डर पर एक जबकि कुंडली बॉर्डर पर दो किसानों की कथित रूप से ठंड लगने से मौत हो गई।

Read More: राहुल गांधी ने चंपराण सत्यागह से की किसान आंदोलन की तुलना, कहा- तब अंग्रेज ‘कम्पनी बहादुर’ था, अब मोदी-मित्र ‘कम्पनी बहादुर’

कुंडली के थाना प्रभारी रविकुमार ने बताया कि कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आये दो पंजाब निवासियों बलबीर सिंह गोहाना और निर्भय सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि युधिष्ठर सिंह नामक एक किसान को दिल का दौरान पड़ने के बाद नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

Read More: पत्नी ने पति को होटल के कमरे में दो युवतियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, फिर जमकर हुई धुनाई

पुलिस को आशंका है कि किसानों की मौत सर्दी लगने से हृदयाघात के कारण हुई है। मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो हो सकेगी। वहीं, टिकरी बॉर्डर पर जमे किसानों में से एक जींद निवासी जगबीर (66) की शनिवार की रात मौत हो गई। मौत का कारण ठंड से ह्रदय गति रूकना बताया गया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 714 नए संक्रमितों की पुष्टि

 

 
Flowers