गरीब और ग्रामीण परिवारों की तीन करोड़ महिलाओं की गर्भाशय एवं स्तन के कैंसर की जांच की गई: ईरानी | Three crore women from poor and rural households tested for uterine and breast cancer: Irani

गरीब और ग्रामीण परिवारों की तीन करोड़ महिलाओं की गर्भाशय एवं स्तन के कैंसर की जांच की गई: ईरानी

गरीब और ग्रामीण परिवारों की तीन करोड़ महिलाओं की गर्भाशय एवं स्तन के कैंसर की जांच की गई: ईरानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: March 10, 2021 12:43 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत दो वर्षों के भीतर देश में गरीब एवं ग्रामीण परिवारों की तीन करोड़ महिलाओं की गर्भाशय और स्तन के कैंसर की जांच की गई।

राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में ईरानी ने यह भी कहा कि आंकड़े दिखाते हैं जो महिलाएं पहले बीमारी के बारे में बोल नहीं पाती थीं अब वो जानती हैं कि उनके पास सरकार की मदद है और उनकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले दो साल में आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब एवं ग्रामीण परिवारों की तीन करोड़ महिलाओं की गर्भाशय एवं स्तन के कैंसर की जांच की गई।’’

मंत्री ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों का निवारण करने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ शौचालय बनाए जाने का उदाहरण दिया।

ईरानी ने कहा, ‘‘आज जब हम महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा बात करते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि एक समाज और राष्ट्र के तौर पर हम समानता की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

भाषा हक हक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers