गढ़वाल और एआरए एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा | The match between Garhwal and ARA FC was drawn from 1-1

गढ़वाल और एआरए एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा

गढ़वाल और एआरए एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 16, 2020 12:19 pm IST

कल्याणी, 16 अक्टूबर (भाषा) गढ़वाल फुटबॉल क्लब अपना आई लीग क्वालीफायर 2020 अभियान जीत के साथ समाप्त करने की ओर दिख रही थी लेकिन उसे यहां शुक्रवार को एआरए एफसी से 1-1 ड्रा हुए मुकाबले से अंक बांटने पड़े।

डिफेंडर नीरज भंडारी ने 17वें मिनट में गोल कर गढ़वाल एफसी को शुरू में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन अंत में पेनल्टी पर सुरजीत सील के 83वें मिनट में किये गोल से दोनों टीमों ने अंक बांटकर अभियान समाप्त किया।

अहमदाबाद की एआरए एफसी पहले हाफ में मिली पेनल्टी से मिले मौके को चूक गयी थी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers