ठाणे, 28 जून (भाषा) शिवसेना शासित ठाणे नगर निगम के एक पार्षद ने सुझाव दिया है कि नगर निकाय उन बच्चों को गोद लें, जिनके माता-पिता में से किसी एक की या दोनों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है।
पार्षद अशोक वैती ने ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में कहा कि नगर निकाय के एक सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र में 203 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता में किसी एक की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है और आठ बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी बच्चे हैं, जिनके संरक्षकों की भी कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।
वैती ने कहा कि ऐसे सभी बच्चों की सुरक्षा किए जाने की जरूरत है, इसलिए नगर निकाय को ऐसे बच्चों को गोद लेना चाहिए और 18 वर्ष की आयु होने तक इन बच्चों को वित्तीय, शैक्षणिक एवं सामाजिक लाभ दिए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय के महिला एवं बाल कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से यह संभव हो सकता है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
10 hours ago