हैदराबाद,19 जून (भाषा) हैदराबाद में एक किशोरी ने कथित तौर पर माता-पिता की डांट से नाराज हो कर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण माता पिता ने किशोरी को डांट लगाई थी।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़की ने हाल ही में कक्षा दस की पढ़ाई पूरी की है और शुक्रवार रात को वह अपने माता पिता को बिना बताए घर से कहीं चली गई,जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि लड़की एक सुनसान स्थान में गई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सुबह वहां पहुंची और उन्हें पास ही लड़की का मोबाइल फोन मिला।
पुलिस ने लड़की के माता पिता से फोन पर बात की और उन्हें शव की शिनाख्त करने को कहा। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शोभना उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago