एक और अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन | TV actor Ashish Roy passes away

एक और अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन

एक और अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:15 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:15 pm IST

मुंबई। लोकप्रिय टीवी अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके दोस्त सूरज थापर ने यह जानकारी दी। रॉय 55 वर्ष के थे और उन्हें “ससुराल सिमर का” जैसे धारावाहिक में काम करने के लिए जाना जाता था। रॉय पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका डायलिसिस चल रहा था।

पढ़ें- सीमित ओवरों की श्रृंखला में रोहित की काफी कमी खलेगी, टेस्ट श्रृंखला में विराट के लिए ऐसा होगा: स्मिथ

मई में उन्हें यहां स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये वित्तीय सहायता मांगी थी। थापर ने रॉय के साथ “रिश्ता साझेदारी का” नामक धारावाहिक में काम किया था। थापर के अनुसार मंगलवार तड़के रॉय को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

पढ़ें- कोरोना को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- प्रदेश…

थापर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उनके सहायकों ने उन्हें चाय दी जिसे पीने से उन्होंने मना कर दिया और तेजी से सांस लेने लगे। अचानक वह (तड़के) तीन बजकर 45 मिनट पर बेहोश हो गए।

पढ़ें- राजधानी रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, एक 

वह किडनी के रोग से पीड़ित थे और उनका नियमित डायलिसिस भी होता था।” थापर ने कहा कि रॉय की देखभाल करने वाले के अनुसार अभिनेता की हालत पिछले कुछ महीनों में बेहतर हुई थी।

 
Flowers