मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Read More: एक-दो नहीं 35 गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था मजे! एक गलती की और सलाखों की पीछे पहुंचा रोमियो
चेन्नई की टीम ने दो बदलाव करते हुए चोटिल मोईन अली और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है। बेंगलोर की टीम ने भी दो बदलाव करते हुए केन रिचर्डसन और शाहबाज नदीम की जगह डेन क्रिस्टियन और नवदीप सैनी को टीम में जगह दी है।
Toss Update: Captain @msdhoni has won the toss and has decided that @ChennaiIPL will bat first at the Wankhede Stadium today against @imVkohli‘s @RCBTweets. https://t.co/wpoquMXdsr #CSKvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/q2j1Zvi7AI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2021