शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बेंगलोर की टीम ने दो बदलाव करते हुए शिवम दुबे और डेल स्टेन की जगह नवदीप सैनी और इसुरू उदाना को टीम में जगह दी है।
#SRH have won the toss and they will bowl first against #RCB in Match 52 of #Dream11IPL pic.twitter.com/V4JQXzd5as
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
एससीजी पर पहले दिन रिकॉर्ड 47,566 दर्शक
4 hours ago