सूर्योदय लघु वित्त बैंक को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली | Sunrise Small Finance Bank gets SEBI approval for IPO

सूर्योदय लघु वित्त बैंक को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

सूर्योदय लघु वित्त बैंक को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 3:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) सूर्योदय लघु वित्त बैंक को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार सूर्योदय लघु वित्त बैंक के आईपीओ के तहत 1,15,95,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 84,66,796 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

ओएफएस के तहत शेयरों की बिक्री पेशकश अंतरराष्ट्रिय वित्त निगम (आईएफसी), गजा कैपिटल, एचडीएफसी होल्डिंग्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, डीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल) मॉरीशस और अमेरिकॉर्प वेंचर्स द्वारा की जाएगी।

बैंक ने आईपीओ के लिए अक्टूबर में शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। इन पर सेबी

का निष्कर्ष 23 दिसंबर को मिला है। आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट्स इश्यू लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष अनिवार्य होता है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)