नई दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि उसने ‘तौकते’ तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अपने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय भारत में तैयार रखे हैं।
पढ़ें- दंतेवाड़ा और महासमुंद में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, निर्देश जारी
वायुसेना ने बताया कि वायुसेना ने अगले कुछ दिन तटीय इलाकों में कोविड-19 राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है क्योंकि खराब मौसम की वजह से बाद में इन इलाकों में अभियान प्रभावित हो सकता है।
पढ़ें- ब्लैक फंगस का बवाल! नहीं देता लाइफलाइन…कर देता है…
वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘वायुसेना ने तौकते तूफान के मद्देनजर प्रायद्वीपीय भारत में 16 मालवाहक विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को त्वरित परिचालन के लिए तैयार अवस्था में रखा है क्योंकि तूफान की वजह से पश्चिमी तटीय इलाके में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।’’
पढ़ें- बिना मास्क घूम रहे भाजपा नेताओें ने महिला आरक्षक से…
बयान में कहा गया कि एक आईएल-76 विमान ने बठिंडा से 127 जवानों और 11 टन सामान लेकर जामनगर पहुंचा है। वायुसेना ने बताया, ‘‘सी-130 विमान 25 जवानों और 12.3 टन सामान लेकर बठिंडा से राजकोट पहुंचा है जबकि दो सी-130 विमान 126 जवानों और 14 टन समान लेकर भुवनेश्वर से जामनगर पहुंचा है।’’
Follow us on your favorite platform:
केंद्र के साथ बैठक पर किसान नेताओं ने कहा: बड़ी…
27 mins ago