चेन्नई, एक अप्रैल (भाषा) शीर्ष वरीय भारत के महेश मनगांवकर ने गुरुवार को यहां हमवतन अभय सिंह को चार गेम में हराकर भारतीय स्क्वाश अकादमी में चल रहे दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर-चेन्नई चरण एक के पुरुष फाइनल में जगह बनाई।
दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी मनगांवकर ने 66 मिनट चले मुकाबले में 12-10 8-11 11-4 11-9 से जीत दर्ज की।
मनगांवकर शुक्रवार को होने वाले फाइनल में अमेरिका के टॉड हैरिटी से भिड़ेंगे जिन्होंने मिस्र के तीसरे वरीय करीम अल हम्मामी को 53 मिनट में 11-8 11-9 8-11 11-1 से हराया।
महिला वर्ग में हालांकि भारत की तीसरी वरीय तन्वी खन्ना मिस्र की हाना मोएटाज के खिलाफ 31 मिनट में 6-11 4-11 11-9 5-11 से हार गई। फाइनल में उनका सामना हमवतन मलाक कमल से होगा जिन्होंने मिस्र की ही सातवीं वरीय राणा इस्माइल को 11-13 11-6 11-2 12-10 से हराया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किरण जाधव ने लक्ष्य कप में एयर राइफल का स्वर्ण…
3 hours ago