नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) हाजिर मांग में तेजी आने के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोयाबीन का दाम 71 रुपये की तेजी के साथ 4,730 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जनवरी माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा अनुबंध का भाव 71 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,730 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस अनुबंध में 81,630 लॉट के लिये सौदे किये गये।
इसी प्रकार, सोयाबीन के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 81 रुपये यानी 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,745 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस अनुबंध में 1,76,550 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार सूत्रों का कहना है कि बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)