बलरामपुर में कार पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत | Six members of same family killed in balrampur car capsize

बलरामपुर में कार पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बलरामपुर में कार पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 9:12 am IST

बलरामपुर (उप्र) , 25 जून (भाषा) बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार पलटकर तालाब में गिर जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी।

कार सवार लोग बच्चे के जन्मदिन के मौके पर देवी पाटन मंदिर जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार महाराजगंज तराई के लोहकवा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार गहरे तालाब में पलट गई और कार सवार छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग 12 वर्षीय उत्कर्ष के जन्मदिन के अवसर पर देवी पाटन मंदिर जा रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को निकालकर जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना में उत्‍कर्ष (12) उसके पिता कृष्ण कुमार सिंह (38) मां स्नेहलता (35), परिवार के शत्रोहन कुमार (30) सौम्य (18) लिली (14) की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग गोंडा जिले के मैनहना गांव के निवासी थे।

भाषा सं आनन्द मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers