पाक क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले मिली थी अंतिम चेतावनी | Seventh member of Pakistani cricket team Corona Positive

पाक क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले मिली थी अंतिम चेतावनी

पाक क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले मिली थी अंतिम चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: November 28, 2020 6:57 am IST

वेलिंगटन, 28 नवंबर ( एपी ) न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया है और उसे अपने बाकी छह साथियों के साथ पृथकवास में रहना होगा ।

ये भी पढ़ें- पेनसिल्वेनिया में मुकदमा खारिज करने के खिलाफ ट्रंप के दल की अपील भी…

पाकिस्तान की 53 सदस्यीय टीम के छह सदस्य मंगलवार को पॉजिटिव पाये गए थे जब टीम पाकिस्तान से न्यूजीलैंड पहुंची थी ।

सातवां सदस्य शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया जब 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की फिर जांच की गई ।

न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार पृथकवास में तीसरे और 12वें दिन जांच की जाती है ।

Read More News: TI की कार से टकराकर घायल हुआ मासूम, डायल 112 को कॉल कर पहुंचाया अस्पताल, किया हर संभव मदद का वादा

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,‘‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है। छह सदस्य पहले ही से पॉजिटिव हैं ।बाकी सभी के नतीजे नेगेटिव रहे हैं ।’’

पाकिस्तानी टीम को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण पहले ही अंतिम चेतावनी मिल चुकी है । मंत्रालय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि क्राइस्टचर्च के होटल में खिलाड़ी साथ में खाना खा रहे थे और लॉबी में साथ घूम रहे थे ।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर 2 दिसंबर को होगी सलाहकारों की बैठ…

खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को पृथकवास के पहले तीन दिन होटल के अपने कमरों में ही रूकना था ।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डाक्टर एशले ब्लूमफील्ड ने कहा ,‘‘ अपने कमरों में रहने की बजाय से लोग होटल में घूमते, बातचीत करते और साथ में खाना खाते पाये गए । इनमें से किसी ने मास्क नहीं पहना था ।’’

अगर इसके बाद टीम स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का उल्लंघन करती है तो उसे न्यूजीलैंड से निष्कासित किया जा सकता है ।

 
Flowers