जींद: हरियाणा में जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने युवती को बंधक बना देह व्यापार करवाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके मौसा समेत सात लोगों के खिलाफ यौन शोषण, देह व्यापार और ब्लैकमेल समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि युवती को मोहरा बनाकर एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दी थी और जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने हकीकत बता दी। उन्होंने कहा कि युवती न केवल यौन शोषण का शिकार हुई बल्कि उससे देह व्यापार करवाया जाता था।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता और उससे देह व्यापार करवाया जाता था।
Follow us on your favorite platform:
All Wine Shop Close: आज से पूरे प्रदेश में इतने…
4 hours ago