मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) बजट के बाद शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी 15,100 के ऊपर निकल गया। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम और मजबूत पूंजी प्रवाह के बीच यह तेजी आयी।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी स्थानीय बाजार में तेजी की धारणाा को बल मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था।
इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति करीब 2.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 202.82 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें 7.23 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही।
दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज ऑटो और सन फार्मा शामिल हैं। इनमें 1.43 प्रतिशत की गिरावट आयी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से घरेलू तेजी को बल मिला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में कुछ सुधार देखने को मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर बाजार में तेजी बनी हुई है। सभी क्षेत्रों में खासकर वाहन, आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) के पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू बाजार के परिदृश्य में सुधार उत्साहजनक है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को संसद द्वारा जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में रिकार्ड तेजी रही।
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 4 पैसे टूटकर 72.97 रही।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)