मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़क गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.74 अंक यानी 0.23 प्रतिशत नीचे 48,064.06 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 14,094.65 अंक पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एनटीपीसी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा।
दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और एचयूएल जैसे शेयर लाभ में रहे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 307.82 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 48,176.80 अंक पर और निफ्टी 114.40 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर अपने नये सर्वाकलिक उच्चतम स्तर 14,132.90 अंक पर पहुंच गया था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को उन्होंने शुद्ध आधार पर 1,843.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी के अनुसार, अमेरिकी बाजार से संकेत पाकर एशियाई बाजार नरम चल रहे हैं। अभी घरेलू बाजार भी सकारात्मक नहीं लग रहे हैं।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहे थे। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी में बढ़त में था।
इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
भाषा सुमन
सुमन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
निवा बूपा का शेयर छह प्रतिशत की बढ़त के साथ…
57 mins ago