8 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, नहीं मिलेगा मध्यान्ह भोजन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश | Schools to open half a day from October 8 for students from 9th to 12th Class

8 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, नहीं मिलेगा मध्यान्ह भोजन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

8 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, नहीं मिलेगा मध्यान्ह भोजन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 2, 2020 1:45 pm IST

पुडुचेरी: पुडुचेरी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आठ अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं। यह आदेश पुडुचेरी और कराईकल में लागू होगा। शिक्षा निदेशक रुद्र गौडप ने संवादाताओं को बताया कि अगले आदेश तक कक्षाएं सप्ताह में छह दिन (सोमवार से शनिवार) रोज आधे दिन के लिए लगेंगी।

Read More: राजधानी भोपाल में लगने वाला सालाना तब्लीगी इज्तिमा स्थगित, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

आदेश के अनुसार, नौवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होंगी, जबकि 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और इन कक्षाओं का लक्ष्य छात्रों की समस्याओं को सुलझाना होगा।

Read More: महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करता था यह आरोपी, एक ही बंगले से चुराए 58 कपड़े, बताया किसलिए करता था चोरी

कक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को विभाग द्वारा तय फॉर्मेट में अपने अभिभावकों से अनुमतिपत्र लाना होगा। गौड ने कहा कि फिलहाल छात्रों को स्कूल आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं मिलेगी। कोविड-19 हालात के मद्देनजर मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलेगा।

Read More: सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस नेता आजाद सिंह डबास ने अपने पद से ​दिया इस्तीफा, जानिए क्या है मामला?