इस राज्य में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 17 मार्च से होंगी SSC की परीक्षायें | Schools to open in Telangana from February 1, SSC exams from March 17

इस राज्य में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 17 मार्च से होंगी SSC की परीक्षायें

इस राज्य में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 17 मार्च से होंगी SSC की परीक्षायें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: January 24, 2021 10:25 am IST

हैदराबाद, 24 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में करीब एक साल के अंतराल के बाद नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिये (अकादमिक सत्र 2020-21)स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे और 26 मई तक कामकाज होगा। तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी मेमो के अनुसार तेलंगाना में माध्यमिक परीक्षायें 17 मार्च से 26 मई के बीच होगी ।

read more: स्टालिन की भगवान मुरंगा के भाले के साथ तस्वीर: पलानीस्वामी का द्रमुक प्रमुख प…

प्रदेश की राजधानी हैदराबाद एवं पड़ोसी सिकंदराबाद में स्कलों का परिचालन सुबह 8:45 बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि जिलों में यह सुबह 9:30 बजे से 4:45 बजे के बीच होगा ।

read more: कश्मीर में सेबों से लदे ट्रक में अफीम ले जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि आनलाइन एवं डिजिटल कक्षाओं का आयोजन दसवीं कक्षा के लिये सुबह दस बजे से 11 बजे के बीच जबकि नौवीं कक्षा के लिये शाम चार बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा ।

 

 
Flowers