एसएमएल इसुजु ने 11 जून तक पंजाब संयंत्र में उत्पादन अस्थायी रूप से स्थगित किया | SML Isuju temporarily suspends production at Punjab plant till June 11

एसएमएल इसुजु ने 11 जून तक पंजाब संयंत्र में उत्पादन अस्थायी रूप से स्थगित किया

एसएमएल इसुजु ने 11 जून तक पंजाब संयंत्र में उत्पादन अस्थायी रूप से स्थगित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 7, 2021/7:33 am IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) वाणिज्यिक वाहन कंपनी एसएमएल इसुजु ने आपूर्ति मुद्दे और कमजोर मांग की वजह से पंजाब के अपने विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन 11 जून तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि मौजूदा महामारी की स्थिति तथा कुछ राज्यों में लॉकडाउन की वजह कंपनी को अब भी अपने कुछ वेंडरों/आपूर्तिकर्ताओं से आपूर्ति के मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्कूल/शैक्षणिक संस्थान बंद होने से वाणिज्यिक वाहनों विशेषरूप से बसों की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है।

कंपनी ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उसने अपने पंजाब के संयंत्र में उत्पादन को 11 जून तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)