अच्छी खबर, अब सीरम इंस्टीट्यूट भी बनाएगा स्पूतनिक V, DCGI से मांगी इजाजत | SII requests DCGI to grant test licence to make Sputnik V vaccine

अच्छी खबर, अब सीरम इंस्टीट्यूट भी बनाएगा स्पूतनिक V, DCGI से मांगी इजाजत

अच्छी खबर, अब सीरम इंस्टीट्यूट भी बनाएगा स्पूतनिक V, DCGI से मांगी इजाजत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 3, 2021 7:53 am IST

नई दिल्ली, तीन जून (भाषा) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगते हुए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है।

पढ़ें- पड़ोसी के कुत्ते ने महिला को काटा, महिला के पति ने क… 

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुणे स्थित कंपनी ने विश्लेषण और जांच के लिए भी परीक्षण लाइसेंस की मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है। इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है।

पढ़ें- PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा, मोदी के 7 साल बाद महंगाई…

एक सूत्र ने बताया, ‘‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को बुधवार को एक आवेदन दिया, जिसमें कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के भारत में निर्माण के लिए परीक्षण लाइसेंस दिए जाने की अनुमति मांगी गई है।’’

पढ़ें- वर्ल्ड साइकिल डे, साइकिलिंग का है जुनून, साइकिल पर …

एसआईआई पहले ही सरकार को बता चुका है कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकों का उत्पादन और आपूर्ति करेगा। वह नोवावैक्स टीका भी बना रहा है। नोवावैक्स के लिए अमेरिका से नियामक संबंधी मंजूरी अभी नहीं मिली है। डीसीजीआई ने अप्रैल में इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की खेप मंगलवार को हैदराबाद पहुंची थी।

 

 
Flowers