मास्को, 14 दिसंबर (एपी) रूस ने भारी वजन ले जाने में सक्षम रॉकेट अंगारा ए5 का दूसरी बार सफल परीक्षण किया । देश के सैन्य और अंतरिक्ष विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
रूस के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित प्लीसेट्सक कॉस्मोड्रोम केंद्र से सोमवार को इसका प्रक्षेपण किया गया।
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रसकॉसमॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने प्रक्षेपण के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वर्ष 2014 के बाद इसका कामयाब परीक्षण किया गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह ‘‘हमारे अंतरिक्ष राकेट उद्योग और रूस के लिए बड़ी कामयाबी है । ’’
अंगारा ए पांच रॉकेट, प्रोटोन एम रॉकेट का स्थान लेगा लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण इसके विकास और निर्माण में देरी हुई। रसकॉसमॉस ने सोमवार को कहा कि अंगारा रॉकेट को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह प्रक्षेपण स्थल के आसपास ज्यादा प्रदूषण नहीं फैलाएगा।
एपी आशीष माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)