रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई | Royal Enfield's total sales rose to 43,048 units in June

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 2:38 pm IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) आयशर मोटर्स की अनुषंगी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री मई की तुलना में बढ़कर 43,048 इकाई थी। मई में कंपनी ने 27,294 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 35,815 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 20,073 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून में उसने 7,233 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जबकि मई में यह संख्या 7,221 थी।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers