तय हो गई ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की रिलीज़ की तारीख, निर्देशक सुभाष कपूर की नई फिल्म का ये है पहला पोस्टर | Richa Chadha's "Madam Chief Minister" to be released on January 22 2021

तय हो गई ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की रिलीज़ की तारीख, निर्देशक सुभाष कपूर की नई फिल्म का ये है पहला पोस्टर

तय हो गई ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की रिलीज़ की तारीख, निर्देशक सुभाष कपूर की नई फिल्म का ये है पहला पोस्टर

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:32 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:32 pm IST

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) राजनीतिक ड्रामे पर बनी फिल्म ‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’22 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी । इस फिल्म में रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं । निर्माताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट बिजली मीटर में लगेगी सिम, प्रत्येक जिले में खोला जाएगा बिजली थाना, चोरी

इस फिल्म का निर्देशन ‘‘जॉली एलएलबी’’ फेम सुभाष कपूर ने किया है । कपूर ने ही इसकी पटकथा लिखी है ।

‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ में रिचा के अलावा मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला हैं । फिल्म का निर्माण टी सीरीज फिल्म्स एवं कांगड़ा टॉकीज ने किया है ।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों ने बसों पर हमला किया, नौ लोगों की मौत, सीरिया के सरकारी चैनल ने की हमले

टी- सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘आपके लिये पेश है मैडम चीफ मिनिस्टर का पहला पोस्टर । रिचा चड्ढा, मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला अभिनीत यह राजनैतिक ड्रामा 22 जनवरी को सिनेमाघरों में होगा ।’’

पोस्टर में रिचा के हाथ में झाड़ू है और उनके साथ मानव एवं सौरभ खड़े हैं ।

Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी 

 
Flowers