महाराष्ट्र में जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य सहायकों व चालक पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं होंगे | Results of examination for health assistants and driver posts will not be declared till completion of investigation in Maharashtra

महाराष्ट्र में जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य सहायकों व चालक पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं होंगे

महाराष्ट्र में जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य सहायकों व चालक पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं होंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 1:27 pm IST

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य सहायकों और चालक पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम कदाचार के मामले की जांच पूरी होने तक जारी नहीं किए जाएंगे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में भाजपा के सदस्य विनायक मेटे के सवाल के जवाब में उक्त जानकारी दी।

भाजपा एमएलसी मेटे ने आरोप लगाया था कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा के दौरान कदाचार हुआ है।

टोपे ने कहा कि परीक्षाएं समूचे राज्य में 50 से अधिक अलग अलग कैडरों के लिए हुई थीं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सहायकों और चालकों की परीक्षा के दौरान कदाचार का पता चला है। अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कर परीक्षा केंद्र से बाहर बैठे लोगों से सवाल के जवाब हासिल कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का साइबर प्रकोष्ठ मामले की छानबीन कर रहा है।

टोपे ने कहा, “ सरकार स्वास्थ्य सहायकों और चालक के पदों के लिए हुई परीक्षाओं के परिणाम जांच पूरी होने तक घोषित नहीं करेगी।”

ठाणे जिले में दो केंद्रों पर बढ़ई के पद के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन सिर्फ एक ही केंद्र को प्रश्नपत्र मिले।

टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने वहां पर फिर से परीक्षा कराने का निर्णय किया है।

भाषा नोमान उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)