गुवाहाटी आईआईटी के शोधकर्ताओं ने जलवायु नियंत्रण के लिए विशेष खिड़की बनाने की सामग्री विकसित की | Researchers from Guwahati IIT develop special window building materials for climate control

गुवाहाटी आईआईटी के शोधकर्ताओं ने जलवायु नियंत्रण के लिए विशेष खिड़की बनाने की सामग्री विकसित की

गुवाहाटी आईआईटी के शोधकर्ताओं ने जलवायु नियंत्रण के लिए विशेष खिड़की बनाने की सामग्री विकसित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 25, 2021/1:52 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने इमारतों में स्वत: जलवायु नियंत्रण के लिए स्मार्ट विंडो बनाने की सामग्री विकसित की है।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार उनके द्वारा बनाई गई स्मार्ट विंडो की सामग्री एक निश्चित वोल्टेज पर उस खिड़की से गुजरने वाली गर्मी और प्रकाश को नियंत्रित कर सकती है और इस तरह प्रभावी स्वत: जलवायु नियंत्रण में मददगार हो सकती है।

इस अध्ययन के परिणाम हाल ही में सोलर एनर्जी मैटेरियल्स एंड सोलर सेल्स नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।

आईआईटी गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर देबब्रत सिकदर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में इमारतों में बेहतर प्रकाश और उष्मा प्रबंधन के लिए टिकाऊ संरचनात्मक डिजाइन तैयार करने की ओर ध्यान बढ़ाया गया है और इस दिशा में स्मार्ट विंडो बनाना पहला कदम है।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)