मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा तीन नवंबर को हुए चुनाव के परिणाम में गड़बडी के प्रयासों के तहत अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में की गयी हिंसा के बाद ट्रंप को ‘रिपब्लिकन’ कहलाने का हक नहीं है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के #मेरा_धान_मेरा_अभिमान कैंपेन .
अठावले ने कहा कि उनके मन में ट्रंप के प्रति बहुत सम्मान था लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस तरह से ट्रंप ने जनादेश का अपमान किया, उसके बाद उनके मन में निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति सम्मान कम हो गया।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने के दो हफ्ते बाद डॉक्टर की मौत, …
आरपीआई नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्ता हस्तांतरण से पहले ट्रंप ने जो किया, वह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है और इसलिए वह रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं।’’
पढ़ें- चीन में फिर हालात बेकाबू, हेबई में लगाया गया लॉकडाउ…
वैश्विक विषयों पर यदा-कदा टिप्पणी करते रहने वाले केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ट्रंप को हार मान लेनी चाहिए थी और अगले चुनाव के लिए तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने जनादेश का और लोकतंत्र का अपमान किया।’’