लॉस एंजिलिस, दो मार्च (भाषा) अभिनेता पॉल रड और अभिनेत्री इवैंजलीन लिली की ‘एंट मैन’ सीरिज की आने वाली फिल्म में रैपर टीआई नजर नहीं आएंगे।
टीआई और उनकी पत्नी टिनी पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद यह खबर सामने आई है।
अभिनेता क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर उर्फ टीआई ने सीरिज की पहली दो फिल्मों में ‘डेव’ का किरदार निभाया था।
फिल्म से जूड़े एक सूत्र ने ‘वैराएटी’ को बताया कि टीआई पर हाल ही में लगे गंभीर आरोप एक अलग मामला है और ‘एंट-मैन3’ में उनका किरदार था ही नहीं।
टीआई, उनकी पत्नी और उनके करीबी लोगों पर सोमवार को चार महिलाओं ने उन्हें नशीला पदार्थ देने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
भाषा निहारिका माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पोप रोम की मुख्य जेल में आशा का संदेश लेकर…
2 hours ago