रेल मंत्रालय ने बच्चे की जान बचाने वाले पॉइंट्समैन को 50 हजार का इनाम देने का किया ऐलान | Railway Ministry announces 50,000 rupees reward to pointsman who saved child's life

रेल मंत्रालय ने बच्चे की जान बचाने वाले पॉइंट्समैन को 50 हजार का इनाम देने का किया ऐलान

रेल मंत्रालय ने बच्चे की जान बचाने वाले पॉइंट्समैन को 50 हजार का इनाम देने का किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: April 20, 2021 7:46 pm IST

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) रेल मंत्रालय ने अपनी जान खतरे में डालकर बच्चे की जान बचाने वाले मध्य रेलवे के कर्मचारी मयूर शेलके को 50 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है।

पढ़ें- ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर शेलके को इनाम दिये जाने की जानकारी दी है।

पढ़ें- ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स अस्पता…

पत्र में कहा गया है, ”शेलके ने अपनी जान की परवाह किये बगैर चलती ट्रेन के सामने पड़े बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।

पढ़ें- 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्…

” घटना 17 अप्रैल को मुंबई के निकट वंगणी स्टेशन पर हुई, जहां शेलके पॉइंट्समैन के तौर पर तैनात हैं।

 

 
Flowers