गर्लफ्रेंड के सामने ही पीट-पीटकर की गई थी राहुल की हत्या, सच आया सामने | Rahul Rajput murder: Family says girl is on the spot

गर्लफ्रेंड के सामने ही पीट-पीटकर की गई थी राहुल की हत्या, सच आया सामने

गर्लफ्रेंड के सामने ही पीट-पीटकर की गई थी राहुल की हत्या, सच आया सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: October 10, 2020 7:32 pm IST

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में छात्र राहुल राजपूत की हत्या के मामले में उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को दावा किया कि घटना के समय मौके पर लड़की भी मौजूद थी और उसने राजपूत को बचाने का प्रयास भी किया था।

पढ़ें- स्पंज आयरन, स्टील सेक्टर के उद्योगों के लिए विशेष पैकेज, क्षेत्रवार…

राजपूत (18) की कथित तौर पर एक लड़की से दोस्ती को लेकर आदर्श नगर में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में लड़की के भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि 21 वर्षीय लड़की खुद ही अपने परिवार को छोड़कर आश्रय गृह में रहने चली गई।

पढ़ें- कटनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एक जवान ने दूसरे को गोल…

घटना को याद करते हुए राजपूत के रिश्तेदार राजू नागर ने कहा, ” जब हम मौके पर पहुंचे, हमने देखा राहुल को पीटा जा रहा था। लड़की भी मौके पर ही मौजूद थी। हम नहीं जानते थे कि वे लोग कौन थे और राहुल को क्यों पीट रहे थे? लड़की ही थी जिसने आरोपियों की पहचान की और पुलिस को आरोपियों के बारे में बताया। लड़की ने झगड़े को रोकने और राहुल को बचाने की भी कोशिश की।”

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना पॉजिटिव, चुनाव समिति की बैठक और किसान सम्मेलन में थ…

राजपूत की मां रेणुका ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था और वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। पुलिस ने बताया कि राहुल राजपूत दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। पुलिस के अनुसार राजपूत की अपने मोहल्ले की एक लड़की के साथ दोस्ती थी लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह पसंद नहीं था।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स पैडलर अभिषेक शुक्ला और मोहम्मद मिन्हाज न…

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि बुधवार शाम को राजपूत को किसी बहाने से नंदा रोड पर बुलाया गया था और जब वह वहां पहुंचा तो चार-पांच लोगों ने उस पर कथित तौर पर हमला कर दिया जिसमें लड़की के भाई भी शामिल थे।